महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में ₹500 मूल्यवर्ग के बैंकनोट के पृष्ठभाग पर भारतीय विरासत स्थल लाल किला भारतीय ध्वज सहित का चित्र है जो देश की विरासत स्थल को दर्शाता है । नोट का आधार रंग पथरीला भूरा (स्टोन ग्रे) है। नोट के अग्र और पृष्ठ दोनों भागों पर अन्य डिज़ाइन, ज्यामितिक पैटर्न हैं जिन्हें समग्र रंग योजना के साथ संरेखित किया गया है।
- अग्रभाग (आगे)
- पृष्ठभाग (पीछे)
नए ₹500 के नोट की विशेषताएं देखने के लिए इसे उलटकर देखें
1
मूल्यवर्ग अंक में आर – पार मिलान मुद्रण
2
मूल्यवर्ग अंक की छिपी हुई प्रतिमा
3
मूल्यवर्ग अंक देवनागरी में ५००
4
महात्मा गांधी के चित्र की अभिमुखता तथा संबन्धित स्थान में परवर्तन
5
नोट तिरछा करने पर सुरक्षा धागे का हरा रंग नीले रंग में बदलता है
6
गारंटी खंड, गवर्नर के हस्ताक्षर सहित वचन खंड तथा भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतीक को दांयी ओर सरका दिया गया है
7
प्रतिमा और इलैक्ट्रोटाईप वाटर मार्क
8
संख्या पैनल में छोटे से बढ़ते आकार के अंक ऊपर बायीं तरफ तथा नीचे दांयी तरफ
9
रूपये चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग अंक रंग परिवर्तक स्याही के साथ दांयी तरफ नीचे
10
अशोक स्तम्भ दांयी तरफ नीचे
दृष्टिबाधित लोगों के लिएमहात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तम्भ प्रतीक, ब्लीड रेखाएँ और पहचान चिन्ह इंटेग्लियो या उभरी हुई छपाई में बरकरार
11
रू. 500 के साथ वर्तुलाकार दांयी तरफ उभरी हुई छपाई में
दृष्टिबाधित लोगों के लिएमहात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तम्भ प्रतीक, ब्लीड रेखाएँ और पहचान चिन्ह इंटेग्लियो या उभरी हुई छपाई में बरकरार
12
उभरी हुई छपाई में 5 कोणीय ब्लीड लाईनें दांयी तथा बांयी तरफ
नए ₹500 के नोट की विशेषताएं देखने के लिए इसे उलटकर देखें
13
नोट में मुद्रण वर्ष बायीं तरफ
14
स्लोगन सहित स्वच्छ भारत लोगो
16
भारतीय विरासत स्थल की छवि - लाल किला-भारतीय ध्वज सहित
17
दायीं तरफ देवनागरी मूल्यवर्ग अंक ५००