महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में ₹100 मूल्यवर्ग के बैंकनोट की सुरक्षा विशेषताएँ
1. मूल्यवर्ग अंक 100 के साथ आर-पार मिलान
2. मूल्यवर्ग अंक 100 के साथ लेटेंट चित्र
3. देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक १००
4. मध्य में महात्मा गांधी का चित्र
5. सूक्ष्म अक्षर ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘100’
6. कलर बदलाव सहित “भारत”, RBI’ के साथ विंडोड सुरक्षा धागा। नोट को तिरछा करके देखने पर धागे का कलर हरे से नीले में परिवर्तित होता है
7. महात्मा गांधी के चित्र के दायीं तरफ गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर तथा भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रतीक
8. दायीं ओर अशोक स्तंभ प्रतीक
9. महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (100) वॉटरमार्क
10. संख्या पैनल जिसमें ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक
11. दृष्टिबाधित लोगों के लिए इंटैलियो या उभरी हुई छपाई में महात्मा गांधी का चित्र, अशोक स्तंभ प्रतीक, उभरे हुए त्रिकोणीय पहचान चिन्ह माइक्रो-टैक्स्ट 100 के साथ, चार कोणीय ब्लीड रेखाएँ