अपने बैंकनोटों को जानिए
मुद्रा नोट राष्ट्र की समृद्ध तथा विविध संस्कृति, स्वतन्त्रता के लिए उसके संघर्ष तथा राष्ट्र के रूप में उनके गर्व की उपलब्धियों को दर्शाता है ।
देश की सांस्कृतिक विरासत को नजदीक से पहचानने के साथ साथ उसकी वैज्ञानिक उपलब्धियों को दर्शाने के लिए, एक नए डिजाइन में नोट की एक नई शृंखला प्रारम्भ की जा रही है ।
नए डिजाइन के बैंक नोट रंग, आकार तथा विषय वस्तु (थीम) में वर्तमान महात्मा गांधी शृंखला से अलग हैं । नई शृंखला के नोटों की विषय वस्तु (थीम) भारत की विरासत स्थल है ।
इन नोटों में जोड़ी गई कुछ नई विशेषताएँ देवनागरी में अंक तथा स्वच्छ भारत का लोगो हैं । नए नोटों में आकृति तथा रूप में बेशुमार तथा जटिल डिजाइन विशेषताएँ हैं ।
यद्यपि वर्तमान बैंक नोट की सुरक्षा विशेषताएँ जैसे वाटरमार्क, सुरक्षा धागा, मूल्यवर्ग अंक की लेटेंट इमेज, कलर शिफ्टिंग स्याही में मूल्यवर्ग अंक, संख्या पैनल, सी थ्रू रजिस्टर, इलेक्ट्रो टाईप, ब्लीड लाईने आदि इसमें यथावत रहेंगी, लेकिन नए डिजाइन के नोट में इनकी संबन्धित स्थिति में परिवर्तन हो सकता है ।